अल्मोड़ा
राजनीति: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हरदा का बड़ा बयान, मच गया घमासान…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। सियासी हलचल तेज है। रैलियों और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अल्मोड़ा के रानीखेत पहुंचे। हरदा ने यहां बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यहां कहा कि रानीखेत सहित नए जिलों के लिए प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को पिछली बार नए जिलों पर काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस बार सत्ता में आने पर रानीखेत और पूर्व घोषित जिले ही नहीं बल्कि जरूरत के अनुसार नये जिले भी बनाए जाएंगे।
हरदा ने कहा कि राज्य को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो कि काफल और काले भट्ट का महत्व समझता हो। वहीं, चुनाव पूर्व इलेक्ट्रिोनिक मीडिया द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में बतौर सीएम खुद का नाम आगे होने से हरदा खुश भी हैं। हरदा ने फेसबुक पर लिखा कि यह चुनाव अंतिम अवसर है। उत्तराखंडियत की विजय के लिए सभी को कांग्रेस के साथ खड़ा होना चाहिए। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की बयार बह रही है। जनता एक बार फिर से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव-2022 में बहुमत देकर सत्ता सौंपना चाह रही है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से इनकार किया और कहा कि अब कांग्रेस का कोई भी विधायक भाजपा में नहीं जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”





















Subscribe Our channel





