अल्मोड़ा
अजग-गजबः उत्तराखंड की इस सीट पर चुनावी मैदान में पति-पत्नी आमने सामने, कौन जीतेगा जंग…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में चुनावी समर है। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती चल रही है। प्रत्याशी मैदान में डटे है। ऐसे में अल्मोड़ा की सोमेश्वर सीट का मुकाबला बेहद खास होने वाला है। यहां सोमेश्वर की विधानसभा सीट से पति-पत्नी ने चुनावी ताल ठोक दी है। यहां एक ओर पति सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वही पत्नी निर्दलीय चुनावी मैदान पर हैं। दोनों ही चुनाव में कितने वोट पाते है ये तो 10 मार्च को ही पता चल सकेगा। लेकिन पति-पत्नी के मैदान में होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अल्मोड़ा जनपद की सोमेश्वर विधानसभा सीट सेबलवंत आर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं उनकी पत्नी मधुबाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करा दिया था। एक तरफ जहां पति बलवंत आरओ के ऑफिस में बैठ कर इंतजार कर रहे थे कि पत्नी आकर अपना नाम वापस लेंगी। तो वहीं पत्नी रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस पहुंची तो सही लेकिन जरा देर से। बताया जा रहा है कि वह इस दौरान चुनावी क्षेत्र में प्रचार कर रही थीं। हालांकि इसके कुछ देर के बाद बलवंत खुद भी प्रचार प्रसार के लिए निकल पड़े। माना जा रहा था कि सोमवार को नाम वापसी के दिन दोनों में से कोई एक अपना नाम वापस ले लेगा। लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा सीट (आरक्षित) है. यहां पर बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या प्रत्याशी हैं। जबकि, कांग्रेस की ओर से राजेंद्र बाराकोटी प्रत्याशी हैं। अब यहां पर पति-पत्नी ने भी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। दोनों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें