उत्तराखंड
खुलासा: उत्तराखंड मंहगाई के मामले में टॉप 10 राज्यों में शामिल, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े…
देहरादूनः उत्तराखंड ने मंहगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।मंहगाई के मामले में उत्तराखंड देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है। जी हां ,ये हम नहीं कह रहें बल्कि आंकड़ों से ये हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। कोरोना अपने साथ महंगाई और गरीबी भी लेकर आया। प्रदेश के आम लोग घटी हुई सैलरी, जॉब लॉस और भविष्य की अनिश्चितता से जूझते हुए महंगाई का मुकाबला कर रहे हैं। अब महंगाई के मामले में भी प्रदेश ने कई सारे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यालय क्रियान्व्यन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड मंहगाई के मामले में देश में आठवें नंबर पर आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मंत्रालय द्वारा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी हुए हैं। जिनके हिसाब से देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले दस राज्यों में उत्तराखंड को आठवां स्थान मिला है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हरियाणा का नाम है। उत्तराखंड राज्य के शहरी क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर्ज की गई है। राज्य के शहरी क्षेत्र में महंगाई की दर 6.64 से बढ़कर 7.62 प्रतिशत दर्ज की गई है जो देश में सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर से जनवरी के बीच में महंगाई दर 5.83 से बढ़कर 6.38 हो गई है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक महंगाई दर के हिसाब से उत्तराखंड पहले स्थान पर है।
आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 7.23 प्रतिशत महंगाई है। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर आंकी गई है। रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा की महंगाई दर 8.5% है जबकि उत्तराखंड के गांव में महंगाई दर शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम 5.71% है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का नंबर आता है। फिर आठवें स्थान पर उत्तराखंड के बाद इस लिस्ट में कर्नाटक और झारखंड का नाम शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें