बागेश्वर
पहल:जिले के हाक़िम के निर्देश, लघु उत्पादन को दिया जाए तव्वजो
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनपद में टूरिज्म, हस्तशिल्प एवं हथकरघा, ताम्र शिल्प, रिंगाल, दनकालीन, थुलमा, चुटका, शॉल, पंखी, आर्गेनिक ऊन एवं वन आधारित उत्पादों के भविष्य को लेकर योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई पर्यटन स्थल है जो विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके हैं। जनपद में पिण्डारी, सुन्दर ढूंगा, कफनी ग्लेशियरों को देखने के लिए हजारों पर्यटक प्रति वर्ष बागेश्वर आते है। जिलाधिकारी ने इन पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने व जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर ढंग से कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद में ताम्र शिल्प, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, रिंगाल, ऊन के साथ ही मुख्य फसलें जिसमें लाल चावल, मिर्ची, चौलाई, हल्दी, मडुवा, भांगबीज, मसूर आदि पहाड़ी उत्पादों के निर्यात की बेहतरी के लिए भी विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिए। विभाग के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार कर महाप्रबन्धक उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि जनपद को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद में निर्यात हेतु उपलब्ध संभावित संशाधनों टूरिज्म, हस्तशिल्प एवं हथकरघा, ताम्र शिल्प, रिंगाल, स्थानीय उत्पादों के निर्यात के लिए बनाई जाने वाली कार्ययोजना के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिये। जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी, लोनिवि, आरडब्लूडी, ग्राम्य विकास, पर्यटन आदि विभागीय अधिकारियों को समिति के सदस्य नामित करने के निर्देश दिये गये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें