देश
खुशखबरी: आयुष्मान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, दरों में वृद्धि के साथ ही अब इन बीमारियों का भी इलाज…
देहरादून: अगर आप गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं तो परेशान न हो आपके इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज के रेट में 20% से लेकर 400% तक की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा फायदा कैंसर, डेंगू, ब्लैक फंगस समेत कई दूसरी बीमारियों के मरीजों को होगा। साथ ही सरकार की नई योजना ‘SMILE’ के जरिए आयुष्मान भारत के तहत अब ट्रांसजेंडर्स को भी मेडिकल कवर मिलेगा और सेक्स चेंज जैसे ऑपरेशन के लिए भी इस बीमे का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जानिए किसकी दरें कितनी बढ़ाई गईं
वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की दर 100 फीसदी बढ़ाई गईं।
बगैर वेंटिलेटर वाले आईसीयू की दर 136 फीसदी बढ़ाई।
उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) की दर में 22 फीसदी वृद्धि। नियमित वार्ड की दरों में 17 फीसदी बढ़ोतरी। फिलहाल आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई में 1,669 तरह के इलाज की व्यवस्था है। इनमें से 1080 शल्यक्रिया, 588 चिकित्सा पैकेज शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत इलाज के दायरे में ब्लैक फंगस से जुड़े एक और अतिरिक्त चिकित्सा प्रबंधन को शामिल किया गया है।वहीं SMILE योजना को दो अलग-अलग योजनाओं में बांटा गया है। इनमें ट्रांसजेंडर और भीख मांगने वालों के लिए पुनर्वास योजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं 12 अक्टूबर से शुरू की जाएंगीं।
गौरतलब है कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलता है। जबकि सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को अनलिमिटेड कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है। आयुष्मान योजना के तहत पैकेज की दर कम होने की वजह से कई बार इलाज में दिक्कत आ रही थी। आयुष्मान योजना के तहत कैंसर, हार्ट सहित कुल 409 बीमारियों के इलाज के पैकेज बढ़ गए हैं। इससे प्राइवेट अस्पताल मरीजों के इलाज से इंकार नहीं करेंगे और लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। खासकर बड़े अस्पताल पैकेज कम होने की वजह से योजना से जुड़ ही नहीं रहे थे। अब पैकेज बढ़ने से अस्पताल आसानी से जुड़ सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें