देश
पीएम मोदी ने अपने पुराने भाषण में जोड़े नए शब्द, आने वाले भारत के विकास को ‘संजोया’…
दिल्लीः आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सुखद अनुभूति महसूस कर रहा है। प्रत्येक हिंदुस्तानी के लिए यह ‘गौरव भरा दिन’ है। ‘आज सभी अपने-अपने तरीके से स्वतंत्रता दिवस के साथ राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। कोई छुट्टी के मूड में है तो कोई सैर सपाटे पर निकला हुआ है’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज आजादी के जश्न पर जोश में दिखाई दिए। वैसे भी पीएम मोदी का भाषण सुर्खियों में रहता है। दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री के तौर पर राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर ओलिंपिक पदक विजेता मौजूद रहे। पहली बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए। डेढ़ घंटे अपने लंबे भाषण (88 मिनट) के दौरान प्रधानमंत्री ‘लय’ में दिखाई दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की ‘विकास गाथा’ को लेकर हर पहलू की चर्चा की । यहां हम आपको बता दें कि लाल किले पर तिरंगा फहराने के दौरान मोदी का पहनावा भी खास होता है। हर बार वे अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आए हैं। इस बार उन्होंने ‘केसरिया पगड़ी’ पहनकर भाषण दिया । इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आजादी को जन आंदोलन बनाने वाले बापू हों या सब कुछ न्योछावर करने वाले नेताजी हों, भगत सिंह, आजाद, बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां, झांसी की लक्ष्मी बाई, देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू हों, सरदार पटेल हों, दिशा देने वाले अंबेडकर हों, देश हर व्यक्ति और व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश सभी का ऋणी है’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर ‘भारत के सृजन का अमृतकाल’ है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास’ से इस लक्ष्य को हासिल करना है। इस बार पीएम मोदी ने (सबका साथ सबका विकास के साथ (सबका विश्वास और सबके प्रयास) भी जोड़ दिया है। लाल किले पर भाषण देने से पहले पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।
पीएम मोदी ने देश को हर क्षेत्र में ‘शक्तिशाली’ बनाने का दिया मंत्र–
आइए अब आपको बताते हैं इस बार प्रधानमंत्री ने देश की जनता से क्या-क्या मुख्य बातें कहीं । मोदी ने कहा कि इस बार लाल किले पर ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढ़ी एथलीट्स और हमारे खिलाड़ी मौजूद हैं। मैं देशवासियों को और हिंदुस्तान के कोने-कोने में मौजूद लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें। भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान, करोड़ों देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ देश के जवानों का, युवा पीढ़ी का सम्मान कर रहे हैं। एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने दिल ही नहीं जीता, उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। सौ लाख करोड़ की गति शक्ति योजना का एलान प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में जिस तरह से नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, उड़ान योजना जगहों को जोड़ रही है, ये अभूतपूर्व है। बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के सपनों को नई उड़ान दे रही है। गति शक्ति का नेशनल मास्टर प्लान हम आपके सामने आएंगे। सौ लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार लाएगी। गति शक्ति देश के लिए ऐसा नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर का मास्टर प्लान होगा। इकोनॉमी को इंटीग्रेटेड पाथवे देगा। गति शक्ति सभी रोड़ों को और कठिनाइयों को हटाएगी। सामान्य आदमी के ट्रेवल टाइम में कमी होगी, मैन्युफैक्चरर्स को मदद होगी। अमृत काल के इस दशक में गति की शक्ति भारत के कायाकल्प का आधार बनेगी। मोदी ने कहा कि ‘तिरंगे को साक्ष्य मांगते हुए मैं नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूं। अमृत काल में हमें ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट का हब बनाना है। ये भारत को आत्म निर्भर बनाएगा। क्लीन एनर्जी का ये क्षेत्र, क्लीन ग्रोथ से क्लीन जॉब के अवसर हमारे युवाओं और स्टार्टअप के लिए दस्तक दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया एलान, सैनिक स्कूलों में देश की बेटियां भी अब करेंगी पढ़ाई–
पीएम मोदी ने कहा कि खेल से लेकर हर जगह बेटियां कमाल कर रही हैं। आज भारत की बेटियां अपनी जगह लेने के लिए आतुर हैं। सड़क से लेकर वर्कप्लेस तक महिलाओं में सुरक्षा, सम्मान का भाव हो, इसके लिए शासन प्रशासन, पुलिस, नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। देश की बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूल खोले जाएंगे । प्रधानमंत्री ने गरीब बच्चों में कुपोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि देश के हर गरीब तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता है। गरीब बच्चों में कुपोषण और पौष्टिक पदार्थों की कमी, विकास में बाधा बनती है। तय किया है कि सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे पोषण युक्त करेगी। मोदी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा में जरूरी सुधार किए, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर में सुधार किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गांव-गांव तक क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल समय की मांग है और जरूरी है। इसके लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है, उनकी हैंड होल्डिंग करनी ही होगी। मेडिकल में ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है। ओबीसी की सूची बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें