अल्मोड़ा
दर्दनाक हादसा: शादी समारोह के लिए गांव आ रहे प्रवासियों की कार खाई में गिरी, पिता-पुत्री की मौत, छह घायल, 27 को थी बेटी की शादी…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड से इस वक्त की दुखभरी खबर सामने आई है। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। आपको बता दें की भतरोंजखान रामनगर मार्ग में चौड़ीघट्टी के पास इंडिगो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें में पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर समेत छह अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में जान गंवा बैठी युवती की 27 अप्रैल को शादी थी। शादी के सिलसिले में प्रवासी परिवार शादी की तैयारी के लिए पैतृक गांव आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पंहुचा व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
जानकारी के अनुसार, धमेड़ा बाजन गांव निवासी कमल सिंह रावत लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे। पहले से ही बेटी किरन का विवाह गांव से कराने का फैसला लिया था। इसी वजह से 27 को शादी की तैयारी करने के लिए वह बीती देर रात UP 16 AX 3524 से परिवारी सदस्यों को लेकर दिल्ली से अपने गांव के लिए निकले। सुबह चौड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। जिसमें मौके पर ही कमल सिंह व किरन दम तोड़ चुकी थी। तीन अन्य बुरी तरह घायल थे। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद व तहसीलदार ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। घायलों को 108 सेवा से मछोड़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें