अल्मोड़ा
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां बीच बाजार में लगी भीषण आग, 10 दुकाने जलकर हुई खाक, मचा हड़कंप…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में इस वक़्त की बड़ी खबर अल्मोड़ा से आ रही है। यहां रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में आज (शनिवार) को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। और आग से 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब बड़े नुकसान का आकलन है। दुकानदारों का रो रोकर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानीखेत के मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया। इस दौरान ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स, फॉर्चून, साइकिल स्टोर समेत कई दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान 3 से 4 सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। इससे जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं इस दौरान कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थानीयों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है इस हादसे में करोड़ो का नुकसान ही गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
