अल्मोड़ा
BIG BREAKING: उफनाती नदी में दुपहिया सवार होमगार्ड का जवान समाया, रेस्क्यू जारी, जाने कहां…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। नदियां उफान पर है। लोग जान जोखिम में डालकर नदियां पार कर रहे है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा में उफनाती नदी में स्कूटी सवार होमगार्ड बह गया है। होमगार्ड के बहने से मौके पर चीख-पुकार मच। सौ मीटर दूर स्कूटी बरामद कर ली गई। मगर जवान का कोई पता नहीं लगा है। SDRF और गोताखोरो की टीम जवान की तालाश में जुटी हुई है।
बता दें कि घटना आज सुबह तड़के साढ़े चार बजे के आसपास की है। यहां सौनगांव निवासी मोहन सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राकेश किरौला ड्यूटी पूरी करने के बाद स्कूटी यूके 01 सी 7131 से घर की ओर निकला। रातभर भारी बारिश से नागाड़ गधेरा उफान पर था। अंधेरा होने के कारण राकेश तेज बहाव का अंदाजा न लगा सका। गधेरा पार करते वक्त उफनाती नदी में बह गया। हादसे की सूचना स्थानिए लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाश अभियान चलाया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मासी से भिकियासैंण तक 16 किमी के दायरे में रामगंगा नदी क्षेत्र में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी सर्च में जांच में जुटी हुई है। वहीं जवान बेटे के डूबने से परिजनों का बुरा हाल है। अनहोनी की आशंका भी बढ़ने लगी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें