अल्मोड़ा
जन्मेजय तिवारी अंतरराष्ट्रीय शिविर में दिखाएंगे पहाड़ की प्रतिभा…
अल्मोड़ा: जन्मेजय तिवारी नॉर्थ मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे में इस हफ्ते होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस शिविर में दुनिया के प्रमुख युवा संगठनों और नेतृत्वकारी युवाओं के बीच विचार-विमर्श साझा होंगे।
Janmejay Tiwari Will Participate in International Youth Leadership Camp
यह देखकर खुशी होती है कि प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। जन्मेजय तिवारी का यह कदम युवा नेतृत्व के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्कोप्जे में होने वाले इस इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कैंप में दुनिया भर के प्रमुख युवा संगठनों और नेतृत्वकारी युवाओं के बीच बातचीत और नीतिगत बदलाव पर चर्चा होगी। उन्हें नॉर्थ मैसेडोनिया के नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट ने आमंत्रित किया है।
प्रेसिडेंट गोर्दाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा से होगी मुलाक़ात
युवा प्रतिनिधियों की नॉर्थ मैसेडोनिया की राष्ट्रपति गोर्दाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा से उनकी मुलाकात भी होगी। नॉर्थ मैसेडोनिया जाने से पहले जन्मेजय ने बताया कि नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट ने इस युवा नेतृत्व शिविर में आज की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण देने का वादा किया है। इसके अलावा यह शिविर युवाओं को एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए समन्वय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा और महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करने पर फोकस करेगा।
प्रसिद्ध समाजसेवी पीसी तिवारी के पुत्र हैं जन्मेजय
इसके अलावा वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए नीतिगत परिवर्तन की दिशा में प्रयास करते हुए, शिविर उन क्षेत्रों की पहचान करने का उद्देश्य रखेगा जहाँ विभिन्न हितधारक और समूह मिलकर प्रभावी ढंग से काम कर सकें। जन्मेजय तिवारी ने पूर्व में जलवायु परिवर्तन से संबंधित वैश्विक सम्मेलनों जैसे कॉप 26, 27 और 28 में भाग लिया और ताइवान में यूथ लीडरशिप और जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में स्वीडन और अन्य देशों में भी प्रतिनिधित्व किया है। जन्मेजय तिवारी प्रसिद्ध समाजसेवी और अधिवक्ता पीसी तिवारी तथा स्वर्गीय मंजू तिवारी के पुत्र हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
