अल्मोड़ा
दुःखद: प्रेस वाहन की दुर्घटना, दो लोगों की मौत, छह लोग घायल, देर रात हुआ हादसा
अल्मोड़ा। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर काकड़ीघाट के पास में मंगलवार की रात करीब 3 बजे हल्द्वानी से प्रकाशित एक समाचार पत्र ले जाने वाले बोलेरो टैक्सी वाहन के कोसी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस और 108 सेवा की मदद से घायलों का निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। दुर्घटना में कौसानी जा रहे बढ़ई का कार्य करने वाले दो लोगों की मौत हो गई,
जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गये। चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कार संख्या यूके01टीए-7770 रात्रि करीब तीन बजे के करीब काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी।
हादसे ही खबर मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को नदी से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।
मृतकों की पहचान रामपुर यूपी निवासी बढ़ई का कार्य करने वाले एवं कौसानी कार्य करने के लिए जा रहे 42 वर्षीय मोहम्मद रफी शेख पुत्र अब्दुल्ला और 17 वर्षीय अरमान पुत्र नबी हुसैन के रूप में हुई।
हादसे में राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी छानी ल्वेशाल कौसानी अल्मोड़ा, धीरज मेहरा पुत्र आनन्द मेहरा निवासी मल्ला वर्धो बेतालघाट, संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी गागरीगोल बागेश्वर, हीरा सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी नया गांव कालाढूंगी नैनीताल व बलराम पुत्र अमर सिंह निवासी रम्पुरा कंडिया रोड भौरा बरेली यूपी भी घायल हुए।
अलबत्ता, उन्हें अधिक चोटें नहीं आईं। चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने बताया कि चालक राजेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी अल्मोड़ा के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें