अल्मोड़ा
दुखद खबर: उत्तराखंड में यहां प्रिंसिपल इंचार्ज के लापता बेटे का शव खाई में मिला, परिवार में मचा कोहराम…
रानीखेत: उत्तराखंड से दुःखद खबर आ रही है। रानीखेत में जीआईसी बंगौड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य के लापता बेटे की शव खाई से बरामद की गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानाचार्य का बेटा 2 दिन से लापता चल रहा था। काफी खोजबीन के बाद युवक का शव मंगलवार को जामड़ पहाड़ी की खाई से बरामद किया गया है। परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जबकि पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
बताया ज रहा है कि हवालबाग ब्लाक निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र रोहित नयाल (22) बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल बीटेक का छात्र था। 24 अप्रैल की शाम करीब 5:15 पर अपने दोस्तों से मिलने का कहकर घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता सताने लगी। जिसके बाद परेशान पिता ने कोतवाली में बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो रोहित के दोस्तों ने बताया कि वह ठंडी सड़क स्थित राजीव गांधी पार्क में मिला था। इसके बाद सोमवार की देर शाम कुनलाखेत रोड किनारे जामड़ क्षेत्र में उसकी स्कूटी मिली।
लेकिन मंगलवार सुबह को वही पास की चट्टान के नीचे खाई से रोहित का शव बरामद किया गया है। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि रोहित ने आखिरी बार 24 अप्रैल की रात 8:30 बजे अपने कुछ दोस्तों से फोन पर बात की थी। बताया जा रहा है कि मृतक रोहित दो भाइयों में बड़ा था। रोहित की गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी भी लग गई थी। नियुक्ति लेने के बाद वह छुट्टी लेकर घर आया था। वह कॉलेज से छुट्टी लेकर आया था। पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। जबकि परिजन घटना को हत्या बता रहे है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें