अल्मोड़ा
कार्रवाई: डॉक्टर विवाद में तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त, गैर हाजिर होने पर दूसरा डॉक्टर लगा रहा था हाजरी

अल्मोड़ा। मेडिकल कालेज में उपजे विवाद ने आखिरकार तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्ति कर दी है। हालांकि विवाद के बाद आपसी समझौता भी हो गया था, लेकिन गैर हाजिर होने पर दूसरे डॉक्टर द्वारा हाजरी लगाने का मामला तूल पकड़ गया।
क्या है मामला
मेडिकल कॉलेज में वॉर्डन का काम देख रहे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर और जूनियर डॉक्टरों के बीच हॉस्टल की उपस्थिति पंजिका में हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था।
वॉर्डन व सीनियर डॉक्टर के साथ दर्जनभर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मिलकर मारपीट कर दी थी।
प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद जूनियर डॉक्टर शांत हुए थे। मामले को लेकर डॉक्टर पुलिस चौकी भी पहुंचे। इसके बाद डॉक्टरों में आपस में समझौता हो गया था।
इस मामले में अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉ. अक्षय कुमार यादव, डॉ. लनोकुम पोगेंन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। डॉ. भूपेन्द्र कुमार, सीनियर डॉ. अनिल पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्राचार्य डॉ आरजी नौटियाल ने बताया कि अनुशासन तोड़ने पर यह कार्रवाई की गई है. अब हॉस्टल का काम डॉ. अनिल पांडे की बजाय डॉ.अमित कुमार देखेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
