अल्मोड़ा
वारदात: ख़ाकी पर महिलाओं का हमला, महिला कांस्टेबल के बाल पकड़ कर घसीटा
रुद्रपुर। पति की शिकायत पर पत्नी को चौकी में बुलाने के लिए गए पुलिसकर्मियों पर महिलाओं ने हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला कांस्टेबल के बाल पकड़कर उसे घसीट दिया और हाथापाई भी की। घटना की वीडियो बना रहे कांस्टेबल का मोबाइल छीनकर उसके साथ अभद्रता की। पुलिस ने मुख्य आरोपित महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, खबर लिखी जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था।
शनिवार को भूतबंगला निवासी एक युवक ने रम्पुरा पुलिस चौकी में बताया कि 2017 में क्षेत्र की एक युवती से उसका विवाह हुआ था। विवाह के 20 दिन बाद ही पत्नी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया था जो अदालत में विचाराधीन है। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहते हैं।
युवक ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह पत्नी जबरन घर में घुस गई। शिकायत के बाद रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने कांस्टेबल लीला आर्या और आसिफ को महिला को बुलाने के लिए उसके घर भेजा था। पुलिसकर्मियों को घर में देख महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया और आत्महत्या की धमकी भी दे डाली। इसी बीच, एक अन्य महिला भी मौके पर पहुंच गई।
आरोप है कि दोनों महिलाओं ने महिला कांस्टेबल से बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने महिला कांस्टेबल को बाल पकड़कर घसीट दिया। मोबाइल से वीडियो बना रहे कांस्टेबल आसिफ का मोबाइल छीन लिया। दोनों पुलिसकर्मी हमलावरों के चंगुल से बचकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर लिखाई। महिला कांस्टेबल ने दो नामजद महिलाओं समेत एक-दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
