अल्मोड़ा
गजब: इनकी सैलरी बढ़ाने का हुआ था ऐलान, लेकिन विभाग ने तो वापिस मांग ली दी हुई सैलरी…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ओर सीएम धामी अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की घोषणा कर चुके है, शिक्षा मंत्री रुकी हुई सैलरी जल्द देने के दावें कर रहे है। वहीं शिक्षा विभाग गेस्ट टिचरों से दी हुई सैलरी वापस मांग रहा है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया।
बता दें कि अल्मोड़ा के सोमेश्वर के ताकुला विकासखंड के अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार पर धोखा देने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शिक्षक संघ का कहना है कि धामी कैबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का फैसला लिया था। जिसका अभी तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग ने इसके विपरीत मई और जून माह का वेतन वापस लेने का फरमान जारी कर दिया है। आदेश से शिक्षक आक्रोशित है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए आदेश वापस लेने के लिए कहा है। अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगे।
गौरतलब है कि कोरोना काल में स्थाई शिक्षकों के साथ अतिथि शिक्षकों ने भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी है। कोरोना में ड्यूटी भी निभाई है इसके बावजूद भी सरकार अतिथि शिक्षकों से वेतन मांग रही है। जो बेहद शर्मनाक है। आदेश से शिक्षकों का गुस्सा और बढ़ गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें