बागेश्वर
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां भीषण अग्निकांड में चार घर जलकर खाक, घर में सो रही थी 6 माह की मासूम…
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां बुधवार को दूरस्थ गांव वाछम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में चार मकान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान भी जल कर खाक हो गया। वहीं, इस आग में 6 माह की बच्ची घर में फंस गई थी, जिसे उसके पिता ने जान जोखिम में डालकर बचाया। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाछम गांव में महेश कुमार पुत्र जवाहर राम के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दीपक राम, पुष्कर राम और हरीश कुमार के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया। आग से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के समय महेश कुमार की 6 माह की बच्ची घर के भीतर थी। महेश कुमार ने जान की परवाह किए बिना आग की लपटों के बीच जाकर घर से बच्ची को सुरक्षित निकाला। वहीं, इस घटना में महेश के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से महेश के घर में रखा ढाई तोला सोना, 62 हजार नकद, आवास योजना की पहली किश्त 60 हजार रुपया जल गया।
बताया जा रहा है की दीपक कुमार का शैक्षिक प्रमाणपत्र, 3 तोला सोना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिली ऋण राशि पूरी तरह से जल गया। पुष्कर राम का भी दो तोला सोना, 8 हजार नकदी, फर्नीचर आग लगने से खाक हो गया। वहीं हरीश कुमार के घर में रखा सारा सामान राशन जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रभावित परिवारों को 60-60 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला सका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
