देहरादून
सतर्कता: बिना कोरोना रिपोर्ट के नहीं होगी उत्तराखंड में एंट्री, इन राज्यों से आने वाले दें विशेष ध्यान…
देहरादून: कोरोना महामारी का असर फिर से उत्तराखंड में दिखने लगा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर उत्तराखंड में दिखने के बाद सरकार व प्रशासन सतर्क हो गए हैं। कोरोना रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच का अभियान शुरू हो गया है। देश के 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की सीमा पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। अगर कोई दूसरे राज्य से उत्तराखंड आना चाहते हैं तो राज्य सरकार की गाइडलाइन का विशेष जानकारी रखें। इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों की जांच पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिनमें महाराष्ट्र, केरला, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं। रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर भी दो टीमें तैनात की गई हैं। आपको बता दें कि गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले लोगों की ऋषिकेश, आशारोड़ी और नारसन में कोरोना जांच की जा रही है। जबकि कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में जाने वालों की पुलभट्टा और रुद्रपुर में जांच की जा रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी कोविड-19 जांच का काम शुरू हो गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं। राज्य के बॉर्डर के साथ ही जिलों के बॉर्डर पर भी जांच शुरू हो गई है। नैनीताल, रुद्रपुर और रामनगर में भी रैंडम जांच हो रही है। पिथौरागढ़ में एंचोली और बागेश्वर में बिलौना और कौसानी में भी यात्रियों की जांच चल रही है। जल्द ही हिमाचल और नेपाल सीमा पर भी जांच का काम शुरू हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें