उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, केवल यहां होगा काम, आदेश जारी…
देहरादून: नहाए खाए के साथ छठ महापर्व का शुरुआत हो गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने छठ पूजा पर्व पर बुधवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आज (सोमवार) को सामान्य प्रशासन विभाग ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं। बैंक, कोषागार, उप कोषागार को छोड़ कर शेष सभी विभागों में अवकाश रहेगा। आदेश में साफ कहा गया कि बैंक, कोषागार व उप कोषागार को छोड़ कर राज्य में अवकाश रहेगा। इस बारे में सभी विभागों के अधिकारियों व जिलाधिकारियों को अवकाश की सूचना भेजी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन होने वाली कैबिनेट बैठक भी अब अगले दिन होगी। सोमवार को प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश किए। छठ अभी निर्बधिंत अवकाश की श्रेणी में था। चुनावी साल के मद्देनजर सरकार किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में निर्बधिंत को अब सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, कोषागार, उप कोषागार और बैंक इस दिन खुले रहेंगे। उधर, पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में 10 नवंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। अब यह बैठक गुरुवार शाम सात बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग के गढ़वाली सभागार में होगी।
गौरतलब है कि पूर्वांचल में मनाया जाने वाला सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला छठ महापर्व की धूम राज्य भर में देखने को मिलती है। नहाए खाए के साथ इस पर्व की शुरुआत हो चुकी है। अब मंगलवार को खरना का व्रत रखा जाएगा। जहां रात में मीठी खीर खाकर 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू होगा। वहीं, बुधवार 10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि, गुरुवार 11 नवंबर सुबह सूर्य उदय के अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
