उत्तराखंड
जिस लापता छात्र का 26 जनवरी को मिला था कंकाल, आज मिल सका उसका सिर
देहरादून। विगत २३ अक्टूबर २०१९ से गायब छात्र गौरव सेमवाल का सिर पुलिस को आज मिल सका, जबकि उसका कंकाल बीती २६ जनवरी को मिला था। गुरुवार को पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर उसका सिर और घड़ी झाडिय़ों से बरामद कर लिया है।
एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि 23 अक्तूबर 2019 को संस्कृत के छात्र गौरव सेमवाल पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम ओंतड थाना थत्यूड़ टिहरी लापता हो गया था। वह कैंपटी थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के घर से हरिद्वार नौकरी के लिए जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर कैंपटी थाने में गौरव की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद 26 जनवरी को गौरव का मानव कंकाल वसंत विहार थाना क्षेत्र के बंसीवाला में टीस्टेट की झाडिय़ों में मिला था, लेकिन उसका सिर गायब था।
गुरुवार को वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल, प्रेमनगर थाना पुलिस और पीएसी ने संयुक्त रूप से टी स्टेट में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने घटनास्थल से साढ़े तीन मीटर की दूरी पर गौरव सेमवाल का सिर बरामद किया है। साथ ही घड़ी भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है।
प्रेमनगर पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों से पूछताछ की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन
पिछले तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में सेवा, सुशासन और विकास के स्थापित हुए हैं नये आयाम -मुख्यमंत्री
जिला प्रशासन ने शुरू की बुनियादी शिक्षा को डिजिटल बनाने की नवीन अभिनव पहल
तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं

You must be logged in to post a comment Login