अल्मोड़ा
मल्ला चीनाखान निवासी गीता जोशी स्वरोजगार से दे रहीं समाज को बड़ा सन्देश…
जहां एक ओर नवरात्रि, करवाचौथ, दीवाली आदि त्योहारों की लोगों की बाजारों में धूमधाम से ऑनलाइन ख़रीदारी चल रहीं है वहीं स्वरोजगार करने वालीं महिलायें भी पीछे नहीं है। हम बात कर रहे है अल्मोड़ा जिले के मल्ला चीनाखान निवासी गीता जोशी की, जो कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफ़लता नहीं मिलने के बाद भी अपना होंसला कम होने नहीं दिया।
वो आज अपना स्वरोजगार के साथ अपनी कुमाऊँनी संस्कृति को भी आगे बढ़ा रहीं है, गीता जोशी ने बताया कि उन्होंने अपना स्वरोजगार करने की सोची उसके लिये उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसमें अपने ऐपण के बारे मे लोगों तक पता चल सके, इसके उन्होंने इंस्टाग्राम मे apan-art_11 और यूट्यूब में geet vlog and aepan art नाम से चैनल बनाया ताकि लोग उन से सीधे जुड़ सके।
गीता जोशी ने बताया कि इस साल उन्होंने करवाचौथ के लगभग 50 से अधिक सेट पूरे भारत मे भेज चुकी है इसी प्रकार नवरात्रि मे पूजा की थाली, माता की चौकी, माता का श्रृंगार, मंदिर व गाड़ियों के तोरण बेच चुकी है, अब दिपावली के लिये पुजा की थाली, माला ,माता की मूर्ति, दिये आदि के ऑर्डर मिले है।
इसके अलावा विदेशों से भी ऐपण, तांबे के लोटे, चौख और कुमाऊँनी पीछोडा का ऑर्डर मिला है। गीता जोशी ने बताया कि वह शादी के ऐपण(कलश,घङा,धुलीअर्रग के बर्तन, चौख, सगाई के गिफ्ट), तोरण, नेम प्लेट, पूजा के बर्तन आदि बनाते है । गीता जोशी कहती है कि वो अपने साथ और महिलाओ को भी जोड़ना चाहती है ताकि वो भी आत्म निर्भर बन सके और अपनी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									













 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel








