देहरादून/चंपावत UT :उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसे इस कदर हो रहे कि सुबह का निकला घर सुरक्षित आना आज चिन्ता का विसय बना रहता है। एक घटना आज सुबह हुई जब एक स्टीम कार चंपावत से 3 किलोमीटर आगे सड़क पर एक पेड़ आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
आज रविवार को पूर्वान्ह लगभग 11.25 बजे चम्पावत से लोहाघाट की ओर जाते समय मारूती स्टीम कार संख्या यूपी-16-के-8119 के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से उसमें सवार मुन्नी पाण्डेय, उम्र 54 वर्ष, पत्नी केशव दत्त पाण्डेय, निवासी छतार पुनेड़ी, चम्पावत तथा दुर्गा देवी उम्र 72 वर्ष, पत्नी स्व.प्रेमबल्लभ पाण्डेय, निवासी कनलगाव, चम्पावत की चिकित्सालय ले जाते समय मृत्यु हो गई। वाहन में सवार (चालक) विनोद चौधरी, निकट कलक्ट्रेट मामूली रूप से घायल हुए हैं।
घटना चम्पावत से लगभग 3 किमी. लोहाघाट की ओर तिलोन के पास हुई।
Dio champawat
You must be logged in to post a comment Login