पौड़ी गढ़वाल
Agnipath Scheme: उत्तराखंड में आज से अग्निपथ भर्ती शुरू, किस जिले का कब आएगा नंबर जानिए दिन ओर क्या लाएं कागजात…
गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के लिए आज यानी शुक्रवार से अग्निपथ भर्ती शुरू हो गई हैं। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में भर्ती के पहले दिन जनपद चमोली के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। अग्नीपथ भर्ती के लिए 63360 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिसमें चमोली जिले के 9306 युवाओं ने अग्निपथ भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
उधर स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया अग्नीपथ भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और युवाओं को किसी प्रकार की कोटद्वार में कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। गढ़वाल मंडल में कल से अग्निवीरों की भर्ती रैली उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का पहला चरण 19 अगस्त से शुरू हो गया है जो 29 अगस्त तक चलेगा।
उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का पहला चरण 19 अगस्त से शुरू हो चुका है , जो 29 अगस्त तक चलेगा। जबकि, दूसरा चरण 20 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के सात जिलों के अभ्यर्थियों के लिए पौड़ी जिले के कोटद्वार में और दूसरे चरण में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भर्ती रैली होनी है।
अग्निवीरों की भर्ती के लिए गढ़वाल मंडल से 63360 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें सर्वाधिक 16330 अभ्यर्थी जनपद पौड़ी से हैं। भर्ती रैली के लिए सेना ने जिलों और तहसीलवार कार्यक्रम तय किया है। पहले दिन चमोली जिले की आठ तहसीलों के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है । अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा साढे सत्रह साल से 23 साल निर्धारित है।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर तकनीकी
3. अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)
4. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
5. अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
भर्ती का कार्यक्रम
जनपदवार रैली का विवरण
19 अगस्त 2022
जिला : चमोली
तहसील : जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री
20 अगस्त 2022
जिला : चमोली व उत्तरकाशी
तहसील : थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी (चमोली), डूंडा व चिन्यालीसौड़ (उत् रकाशी)
—
21 अगस्त 2022
जिला : उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग
तहसील : भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला (उत् रकाशी), मोरी, ऊखीमठ व बसुकेदार (रुद्रप्रयाग)
—
22 अगस्त 2022
जिला : रुद्रप्रयाग व पौड़ी
तहसील : जखोली, रुद्रप्रयाग (रुद्रप्रयाग) व लैंसडौन (पौड़ी)
—
24 अगस्त 2022
जिला : पौड़ी
तहसील: सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण
25 अगस्त 2022
जिला : पौड़ी व टिहरी
तहसील: चौबट्टाखाल, यमकेश्वर (पौड़ी), नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर (टिहरी)
—
26 अगस्त 2022
जिला : टिहरी
तहसील: धनोल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी
—–
27 अगस्त 2022
जिला : टिहरी व देहरादून
तहसील: बालगंगा (टिहरी), देहरादून, विकासनगर और त्यूणी (देहरादून)
—-
28 अगस्त 2022
जिला : देहरादून व हरिद्वार
तहसील: चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश (देहरादून), रुड़की (हरिद्वार)
—
29 अगस्त 2022
जिला : हरिद्वार
तहसील : हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर
नोट- 30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित रखा गया है।
……………………………………………….
साथ लाने होंगे ये प्रमाण
1. प्रवेश पत्र,
2. 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. चरित्र प्रमाण पत्र
7. पुलिस का सत्यापन प्रमाणपत्र
8. अविवाहित प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान अथवा विवाह पंजीकरण अधिकारी
9. एनसीसी/कंप्यूटर/खेल प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
10. माता-पिता की सहमति का प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)
11. 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शप पत्र
12. पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
