पौड़ी गढ़वाल
गर्व: वतन पर मर मिटा एक औऱ पर्वत पुत्र, पौड़ी जनपद के लाल ने भारत माता को दे दी अपनी जान
पौड़ी। वतन पर एक औऱ पर्वत पुत्र ने अपनी जान दे दी है। जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक निवासी, 19th गढ़वाल राइफल के जवान जयवीर सिंह नेगी शहीद हो गए हैं जिस पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
थलीसैण ब्लॉक के रणगांव में जन्मे जयवीर सिंह नेगी पिछले 2 सालों से जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात थे। 2006 में 19th गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए जयवीर 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी पत्नी और 2 छोटे बच्चे काशीपुर में रहते हैं, वहीं उनका बाकी परिवार रणगांव में रहता है।
बता दें कि जयवीर पिछले दो साल से जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर अपनी सेवायें दे रहे थे। आज सुबह उनके आकस्मिक निधन की खबर मिली।
जगतपुरी (पौड़ी गढ़वाल) और हाल निवासी कचनाल गाजी काशीपुर निवासी जयवीर (31) पुत्र सुल्तान सिंह गढ़वाल राइफल्स में नायक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। एक पखवाड़े पूर्व वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अचानक जयवीर की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक हार्टअटैक से उनकी मृत्यु हुई है। सूचना पर पहुंचे प्रतापपुर चौकी प्रभारी गणेश चंद्र पांडे ने शव का पंचनामा भरा।
वह अपने पीछे पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी शहादत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चल सका है। जवान की शहादत की खबर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
