टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand News: टिहरी लोकसभा चुनाव के लिए रामप्रकाश पैन्यूली हो सकते हैं प्रत्याशी…
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। कभी कांग्रेस का गढ़ रही टिहरी लोकसभा सीट के लिए सब पार्टी जद्दोजहद कर रही है। इस सीट पर सबकी आस आम चुनाव पर टिकी है। पार्टी के किसी भी नेता ने अब तक इस सीट के लिए दावेदारी पेश नहीं की है, लेकिन, कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम संभावित तौर पर सामने आ रहे हैं। इस सीट के लिये बताया जा रहा है कि पूर्व संघ प्रचारक व वर्तमान दायित्वधारी रामप्रकाश पैन्यूली प्रत्याशी हो सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों जहां तेज है वहीं इस बीच दावेदारों के नाम भी सामने आ गए हैं। कांग्रेस में अब तक पांच लोकसभा सीटों पर 35 दावेदारी सामने आ चुकी है। इसमें सबसे खास बात है कि तीन लोकसभा सीटों पर तीन महिला नेताओं ने दावेदारी की है। अगर टिहरी सीट की बात करें तो यहां लगभग आधा दर्जन से अधिक दिग्गजों ने चुनाव लडने का मन बना रखा है, जिसमें टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आदित्य कोठारी ,लाखी राम जोशी, कुलदीप कुमार, नेहा जोशी, रामप्रकाश पैन्यूली, सुबोध उनियाल, आदि और भी कही बड़े नाम इस लोकसभा के चुनावी समर देखने को मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि देश में पहली बार वर्ष 1952 में हुए आम चुनाव में टिहरी सीट पर राज परिवार से राजमाता कमलेंदुमति शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की। इसके बाद वर्ष 1957 में पहली बार स्वतंत्र रूप से हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के टिकट पर कमलेंदुमति शाह के बेटे मानवेंद्र शाह ने जीत दर्ज की। इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर ही मानवेंद्र शाह ने वर्ष 1962 और 1967 में भी लगातार दो बार जीत दर्ज की। वर्ष 1962 के चुनाव में तो कांग्रेस ऐसी पार्टी थी, जो अकेले यहां से चुनाव लड़ी थी। वर्ष 1971 में कांग्रेस ने नए उम्मीदवार पर दांव खेला और अपने टिकट पर परिपूर्णानंद पैन्यूली को यहां से उतारा। उन्होंने भी कांग्रेस को निराश नहीं किया और जीत दिला दी। इस चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मानवेंद्र शाह को हराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें