उत्तरकाशी
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
उत्तरकाशी/बौराड़ी: रामलीला हेतु तैयारी बैठक शुक्रवार को बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर आयोजित की गई। उक्त बैठक में 22 अप्रैल को हनुमान ध्वज स्थापित करने को लेकर शहर भर में झांकी निकालने की व्यवस्था हेतु विभिन्न व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
अपराह्न 2:00 बजे नई टिहरी स्थित हनुमान चौक से हनुमान जी की ध्वज पताका की झांकी प्रारंभ की जाएगी जो वाल्मीकि चौक निकट पोस्ट ऑफिस, गौशाला मार्ग, मोलधार कृष्ण चौक, ओपन शॉपिंग,गणेश चौक,मधुबन चौक,सेक्टर 5a चौक से होते हुए स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर पहुंचेगी,जहां पर पूजा पाठ एवं विधि विधान के साथ हनुमान जी की ध्वज पताका स्थापित की जाएगी। तत्पश्चात शाम को रामलीला के दिवंगत हुए पूर्व अध्यक्षों के चित्र कार्यालय में स्थापित करने के साथ ही 23 मई से प्रारंभ होने जा रही रामलीला हेतु अभ्यास भी प्रारंभ हो जाएगा।
समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस बार की रामलीला दर्शकों को नए कलेवर में देखने को मिलेगी।यह पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली ऐसी पहली रामलीला होगी जिसमें हाईटेक तकनीक के साथ लोगों को मंचन देखने का अवसर प्राप्त होगा।
उक्त बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,उपाध्यक्ष भगवान चंद् रमोला,श्रीमती जसोदा नेगी, महासचिव अमित पंत, सचिव गंगा भगत सिंह नेगी,राजीव रावत सहसचिव हरीश घड़ियाल,नंदू वाल्मीकि,संगठन सचिव चरण सिंह नेगी,संरक्षक सतीश थपलियाल, देशभूषण जोशी,महिपाल सिंह नेगी, मनोज शाह, श्रीमती आशा रावत, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, तपेंद्र चौहान,वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी,निर्देशक श्री अनुराग पंत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
