उत्तरकाशी
दुःखद : गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत…
गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता मंदिर के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पोखू देवता मंदिर से कुछ दूरी पर वाहनों के टक्कर की आवाज आई। जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो यहां दो युवक लहुलुहान हो गये।
गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता मंदिर के पास ये गम्भीर हालत में पड़े थे। कुछ ही दूरी पर उनकी स्कूटी पड़ी थी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 सेवा को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
एसएसआई अनूप नयाल ने बताया है कि हादसे में मृत एक की पहचान विवेक पुत्र जयप्रकाश (26) ग्राम बड़ेथी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा मृतक बीपेंद्र पुत्र प्यारेलाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मातली उत्तरकाशी है। पुलिस स्कूटी को टक्कर मारे जाने की आशंका जता रही है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया
सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
